पुरे विश्व भर में कोरोना वायरस से फैली महामारी से लोग
दहशत में है, ऐसे में यह जरुरी
हो जाता है कि हम इस प्रकार की बिमारियों से बचने के उपायों से जुडी जानकारियाँ
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं |
कोरोना वायरस की बीमारी COVID-19 नाम के एक वायरस के कारण फ़ैल रही है और इसी प्रकार के
अनेक वायरस हमारे चारों तरह विभ्भिन्न प्रकार की बिमारियों का कारण बनते है|
ये वायरस इंसानों के छींकने, संक्रमित स्थान के संपर्क में आकर नाक, मुहँ इत्यादि को छूने और संक्रमित हवा में सांस
लेने से भी फैलते है, लेकिन इस पोस्ट
में हम वायरस के फैलने के एक प्रमुख कारण की चर्चा करेंगे, जो है : आपका मोबाइल फ़ोन
गंदे फ़ोन कोरोना वायरस जैसे घातक वायरस के फ़ैलने का प्रमुख
कारण बन रहे है|
मोबाइल फ़ोन क्यों है वायरस और कीटाणुओं के फैलने की प्रमुख वजह?
हाल ही में हुए रिसर्च में पता चला है कि आपका मोबाइल फ़ोन
आपकी टॉयलेट सीट से भी दस गुना ज्यादा गंदा और कीटाणुओं से भरा होता है| इसका कारण है हमारे हाथ जिनको हम दुनिया भर के
सार्वजानिक स्थानों पर छूकर अपने मोबाइल का प्रयोग करते है |
हमारे गंदे हाथों से दिन भर में सैकड़ों बार छूने से मोबाइल
वायरस और कीटाणुओं का घर बन जाता है, इसके बाद जब भी हम मोबाइल का प्रयोग करते है वे कीटाणु हाथों से हमारे शरीर
में प्रवेश कर जाते है|
अपने मोबाइल को साफ़ और कीटाणुओं से मुक्त कैसे रखें?
इन बातों पर अमल करके आप अपने फ़ोन को वायरस और कीटाणुओं के
फैलने का कारण बनने से बचा सकते है:-
- गंदे हाथों से मोबाइल फ़ोन का प्रयोग न करें
- बाथरूम में मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करें
- अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से धोएं
अपने फ़ोन को एलकोहॉल या सैनीटाइज़र और सूती कपडे से हल्का
गीला कर नियमित रूप से साफ़ करें, ध्यान रखें फ़ोन
में किसी प्रकार का लिक्विड न जाने पाए|
इस प्रकार आप अपने हाथों और मोबाइल फ़ोन को नियमित रूप से
साफ़ रखकर वायरस और कीटाणुओं के फैलाव से बहुत हद तक बच सकते है आशा है कि ये जानकारी
आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी, धन्यवाद